समस्तीपुर / 1 जून 2025 :बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अतुल कुमार मंडल को महिला से अशोभनीय व्यवहार और संदिग्ध आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब की गई जब एक महिला से उनकी कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
महिला ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार, एक महिला ने खानपुर थाना में किसी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद ASI अतुल मंडल द्वारा महिला से की गई बातचीत का एक ऑडियो शुक्रवार की रात सामने आया, जिसमें उनका व्यवहार असंवेदनशील और अनुचित प्रतीत हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शनिवार को बताया कि,
“ऑडियो सामने आने के बाद तत्काल मामले की जांच कराई गई। जांच में एएसआई का आचरण संदिग्ध पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।”
निलंबन के दौरान पुलिस केंद्र में रहेंगे तैनात
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि,
“निलंबन अवधि में एएसआई अतुल कुमार मंडल का मुख्यालय समस्तीपुर पुलिस केंद्र निर्धारित किया गया है।”
पुलिस विभाग में आचरण और मर्यादा बनाए रखने के लिए कार्रवाई को मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो को लेकर लोग पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण और संवेदनशीलता पर भी सवाल उठा रहे हैं।