मुजफ्फरपुर / 1 जून 2025 :बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी अजीत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब अजीत राय डॉक्टर्स कॉलोनी इलाके में स्थित एक घर में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। बदमाशों ने घर में घुसकर उसके सीने और पेट में कई गोलियां दागीं। पुलिस के अनुसार, अजीत राय पर कई थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है।
घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजीत को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीएसपी विनीता सिन्हा ने दी जानकारी
घटनास्थल पर पहुंचीं शहर की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनीता सिन्हा ने बताया कि,
“हत्या की यह वारदात रात लगभग 10 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक अजीत राय का आपराधिक इतिहास है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था।”
घटना के वक्त अकेला था अजीत
डीएसपी के अनुसार, घटना के वक्त अजीत घर में अकेला था। उसके साथ रहने वाली महिला (गर्लफ्रेंड) खाना लेने बाहर गई थी। उसी दौरान अपराधियों ने मौका देखकर घर में घुसकर हत्या कर दी।
मकसद स्पष्ट नहीं, गिरोहीय रंजिश की आशंका
पुलिस ने अभी हत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन शुरुआती जांच में गिरोहों की आपसी दुश्मनी या व्यक्तिगत रंजिश को संभावित कारण माना जा रहा है।
महिला और मकान मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने महिला और मकान मालिक दोनों को हिरासत में ले लिया है। महिला के बयानों में विरोधाभास पाया गया है, जिसके आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि,
“इस हत्या की साजिश में किसी अंदरूनी जानकारी वाले व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। महिला और मकान मालिक से पूछताछ जारी है।”
अपराध की इस वारदात ने मुजफ्फरपुर के डॉक्टर्स कॉलोनी जैसे शांत माने जाने वाले इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। इस हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है।