
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पहले जिले में चला सघन सर्च अभियान, स्कॉर्पियो व बाइक भी जब्त
बिक्रमगंज (रोहतास):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मई को प्रस्तावित यात्रा से पहले रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। काराकाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक पेन ड्राइव, लगभग 3 लाख 97 हजार रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बाइक बरामद की गई है।
अरमान आलम के घर से बरामद हुआ अवैध सामान
सर्च ऑपरेशन के तहत काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में अरमान आलम के घर पुलिस ने छापेमारी की। वहां से अवैध हथियार और नकदी के साथ अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की गईं। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ये हथियार और पैसा किस उद्देश्य से रखा गया था और इसका इस्तेमाल कहां होना था।
एक अन्य आरोपी मनीष मिश्रा भी पकड़ा गया
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर मनीष मिश्रा नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है, और इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।