भागलपुर, बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के हरियो पंचायत के आहुति गांव के ग्रामीण आज़ादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां न तो पक्की सड़क है, न अस्पताल और न ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था। इस गंभीर समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी व्यथा व्यक्त की और गांव की दयनीय स्थिति सुधारने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि जब से वे होश संभाले हैं, तब से आहुति गांव में कोई पक्की सड़क नहीं बनी है। स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव और गंदे पानी के कारण उनकी जिंदगी अत्यंत कठिन हो गई है। बीमार होने पर इलाज के लिए बाहर जाना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी महीनों तक बंद रहता है, जिससे बच्चों और महिलाओं को भी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। नल-जल योजना का लाभ भी गांव में नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों के आक्रोश को सुनते हुए उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम जल्द ही गांव जाकर हालात का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन की यह पहल केवल कागज़ों तक सीमित रहेगी या आहुति गांव की दशा में वास्तविक सुधार होगा।