
मुख्य बिंदु:
- राजद नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या
- दिनदहाड़े वारदात, अपराधी फरार
- बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर तनाव, सड़क जाम
- पुलिस कर रही जांच, पर अब तक गिरफ्तारी नहीं
चौसा (बक्सर) | 27 मई 2025: बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार को चौसा में राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वहीं आक्रोशित भीड़ ने बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे को घंटों जाम रखा।
घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन यादव पावर प्लांट के लिए वाटर पाइप लाइन बिछवाने के कार्य की निगरानी कर रहे थे। सोमवार को वे अपनी काली रंग की थार जीप से स्वयं ड्राइव करते हुए कार्यस्थल की ओर रवाना हुए। कोचस स्टेट हाइवे के समीप, एक दुकान पर पानी की बोतल खरीदने के लिए रुके ही थे कि घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
तीन गोलियां, मौके पर अफरा-तफरी
अर्जुन यादव को सिर, पीठ और जांघ में तीन गोलियां लगीं। गोलीबारी के बाद हमलावर आसानी से मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इलाके में तनाव, सड़क जाम
RJD नेता की हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे।