नाथनगर विधानसभा सर्वे में पहले स्थान पर रहे राजद नेता अनिकेत यादव – कहा, “मैं चुनाव जीतने के लिए लड़ूंगा, किसी को हराने के लिए नहीं”

भागलपुर |बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नाथनगर विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण तेजी से बदलते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में करवाए गए एक सर्वे में राजद नेता अनिकेत यादव को जनता ने सबसे लोकप्रिय और सशक्त उम्मीदवार के रूप में पहले स्थान पर रखा है।

लेकिन सर्वे के बीच अनिकेत यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है।

अनिकेत यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा

“जन सुराज ने जो लिस्ट बनाया है, उसमें मैं नाथनगर से पहले स्थान पर हूं, लेकिन मैंने स्पष्ट कर दिया कि जब अनिकेत यादव चुनाव लड़ेगा तो केवल जीतने के लिए लड़ेगा – किसी को हराने के लिए नहीं।”

उन्होंने आगे जन सुराज पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा

“जन सुराज जीतने के लिए नहीं, बल्कि महागठबंधन को हराने के लिए चुनाव लड़ रहा है। उसका मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि महागठबंधन को नुकसान पहुंचाना है। वह सीधे बीजेपी से नहीं जुड़ेगा, लेकिन चिराग पासवान के साथ गठबंधन करेगा, और चिराग पहले से ही एनडीए में है – यानी रास्ता पहले से तय है। इसलिए जन सुराज की हर तारीफ असल में एनडीए की रणनीति का हिस्सा है।”

अनिकेत यादव के इस बयान के बाद नाथनगर की राजनीति में नई हलचल मच गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान जन सुराज की साख और मंशा पर सीधा सवाल उठाता है।
राजद खेमे में इसे अनिकेत यादव की राजनीतिक परिपक्वता और स्पष्ट विचारधारा का संकेत माना जा रहा है।

नाथनगर क्षेत्र में अनिकेत यादव लगातार जनसंपर्क और संगठन विस्तार में सक्रिय हैं। सर्वे में पहले स्थान पर आने के बाद उनका यह बयान न केवल राजद कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि विपक्षी खेमों में चिंता भी पैदा कर रहा है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि नाथनगर से अगर अनिकेत यादव चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो मुकाबला एकतरफा नहीं रहेगा।

 

Related Posts

बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share Add as a preferred…

Continue reading
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

Share Add as a preferred…

Continue reading