WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250518 WA0141

भागलपुर, 18 मई 2025:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने आज बायसी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पीरपैंती उत्तरी के राजद प्रखंड अध्यक्ष मुरली यादव और सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता विकाश जयसवाल भी मौजूद रहे। नेताओं के बीच संगठनात्मक मजबूती, जनसरोकार से जुड़े मुद्दों और आगामी कार्य योजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद के माध्यम से संगठन की दिशा और नीति को और मजबूत किया जा रहा है।

यह मुलाकात आपसी समन्वय और पार्टी की एकजुटता को दर्शाती है, जिससे आगामी दिनों में संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलने की संभावना है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें