Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की सभी परीक्षाओं में हो रही है धांधली: तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 3, 2024
Yadav tejashwi jpg

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उसे रद्द करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही आरोप लगाया कि बिहार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हो रही, जिसमें एनडीए की घालमेल वाली सत्ता प्रायोजित धांधली नहीं हो रही है।

सोमवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षित पेपर लीक माफिया ने फिर बिहार में लीक का बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने गड़बड़ी सामने आने के बाद मजबूरी में सरकार द्वारा परीक्षा रद्द करने का आरोप लगाया और कहा कि अन्यथा परीक्षा को साफ-सुथरा करार दे परीक्षा माफिया से हुई कमाई का बंदरबांट कर लिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने तंज किया कि जब तक एनडीए सरकार है, कोई भी परीक्षा कदाचार मुक्त हो ही नहीं सकती है।

उन्होंने एक विशेष जिले से ही सभी परीक्षाओं एवं पेपर लीक के तार जुड़े रहने और किसी भी पेपरलीक के मामले में सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह महज संयोग तो नहीं हो सकता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *