IMG 20250603 WA0153
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। 3 जून 2025 — समीक्षा भवन, भागलपुर में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 3 से 5 जून तक

बैठक में बताया गया कि 3 जून विश्व साइकिल दिवस से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण कराएंगे और मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से चुनाव चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा।

18-19 वर्ष के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर ज़ोर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 18-19 वर्ष के ऐसे युवक-युवतियों, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें प्रेरित कर नामांकन कराएं।
साथ ही 17 वर्ष पूरे कर चुके युवाओं को प्रपत्र-6 भरवाकर समय पर नाम दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पर्यावरण दिवस पर मतदाता जागरूकता के साथ वृक्षारोपण

5 जून 2025, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी विभागीय पदाधिकारी अपने कार्यालय परिसर व आवासीय परिसरों में वृक्षारोपण कर मतदाता जागरूकता का संदेश भी देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र को मजबूत करने की यह साझा पहल जिले में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

बैठक में अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी-सह- संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।