
बेंगलुरु – आईपीएल विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने मंगलवार को कहा कि भगदड़ की घटना के लिए प्रथम दृष्टया RCB ही जिम्मेदार है।
न्यायाधिकरण ने स्पष्ट किया कि चार जून को बिना पुलिस अनुमति के तीन से पांच लाख लोगों की भीड़ जुटाना गंभीर लापरवाही है। RCB ने सोशल मीडिया के जरिए अचानक लोगों को आमंत्रित कर लिया, जिससे पुलिस को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया और सुरक्षा इंतज़ाम भी अधूरे रह गए।
CAAT ने क्या कहा?
“पुलिसकर्मी भी इंसान हैं, न भगवान और न ही उनके पास अलादीन का चिराग है। इतने कम समय में आकस्मिक भीड़ को संभालना संभव नहीं था।”
CAT के अनुसार, कार्यक्रम के लिए न तो पूर्व अनुमति ली गई, न ही समुचित योजना बनाई गई। इस लापरवाही के चलते अफरा-तफरी मची, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई।
RCB की चुप्पी जारी
इस पूरे मामले पर RCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्या हुआ था घटना वाले दिन?
- चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई
- भगदड़ में 11 लोगों की मौत, कई घायल
- RCB और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ केस दर्ज
- एसोसिएशन के सचिव ए. शंकर और ट्रेजरर जयराम ने इस्तीफा दिया