भागलपुर – जमालपुर रेलखंड पर पानी कम होने के बाद शुरू होगा रेल परिचालन,आज रद्द रहेंगी ये ट्रेने
भागलपुर । बाढ़ का पानी रेल पुल के गार्डर तक पहुंच जाने के कारण भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर सुल्तानगंज-जमालपुर के बीच रेल परिचालन पूरी तरह ठप है। रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर है। जब पानी खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा तो पूरे सेक्शन का मुआयना कर सुरक्षा मानकों पर जांच की जाएगी, तब ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
उधर, रविवार को भी इसकी वजह से आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दूसरे रूट से चलायी गईं। इधर, बरियारपुर-रतनपुर के बीच पानी रेल की पटरियों के करीब पहुंचने के बाद रेलवे की टीम के द्वारा 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इस मामले को लेकर प्रत्येक 30 मिनट का अपडेट मालदा रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है। सोमवार को भी परिचालन शुरू होने की संभावना नहीं है। इसलिए सोमवार को भी 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 26 ट्रेनें बदले रूट से चलायी जाएंगी। सुल्तानगज से रतनपुर के बीच कई रेलवे पीब्ल्यूआई विभाग के इंजीनियर और लाइनमैन को तैनात किया गया है जो हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज व रतनपुर स्टेशन के मध्य पुल सं.-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से शनिवार की देर रात से इस रूट पर चलने वाले सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों पर परिचालन रोक दिया गया था।
23 सितंबर को जो ट्रेनें रद्द रहेंगी
13401-भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस
13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस
13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
13334 पटना-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल
05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल
03633 देवघर-जमालपुर पैसेंजर
03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर
05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर
05416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
03405 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
03406 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
03459 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
03460 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
पूछताछ केंद्र पर उमड़ पड़ी यात्रियों की भीड़
ट्रेन के विलंब और रद्द होने को लेकर यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को भागलपुर जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की संख्या अधिक देखी जा रही थी। भागलपुर रेलवे स्टेशन सहित इस रूट के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूछताछ केंद्र पर लगातार माइकिंग की जा रही है। कई यात्रियों के ट्रेन छूट जाने के कारण स्टेशन पर बैठे रहे।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन परिचालन रोका गया
मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से भागलपुर-जमालपुर के बीच कुछ जगहों पर पुल के ग्रिडर तक पानी पहुंच गया है। पानी खतरे के निशान से ऊपर है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन परिचालन को रोका गया है। कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ रूट भी डायवर्ट किया गया है। टिकट कटाए हुए यात्रियों को बल्क मैसेज के जरिये परिचालन में बदलाव की सूचना दी जा रही है। रेलवे की पूरी टीम इस स्थिति में सक्रिय है। पटरियों, पुलों की लगातार निगरानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पानी जब खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा जब पूरे सेक्शन की संरक्षा जांच के बाद ट्रेन परिचालन शुरू करा दिया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.