Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महंगाई पर राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, 9 साल का एक ही सवाल, आखिर किसका है ये अमृतकाल?

BySumit ZaaDav

जून 29, 2023
GridArt 20230629 123409448

कांग्रेस के पूर्व सांसद और नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. टि्वटर पर ट्वीट करते हुए जहां उन्होंने टमाटर, गोभी, दाल, और गैस की कीमतों में हो रहे इजाफे पर चिंता व्यक्त की है तो वहीं कटाक्ष करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से पूछा है कि बताइए आखिर इस 9 साल में किसका अमृत काल चल रहा है।

टमाटर: ₹140/किलो फूल गोभी: ₹80/किलो तुअर दाल: ₹148/किलो अरहर दाल: ₹219/किलो और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म।

गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *