पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पटना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी के बुद्धमार्ग स्थित एक मॉल में बुद्धिजीवियों के साथ फिल्म ‘फुले’ देखेंगे। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है।
फिल्म देखने के लिए अलग-अलग सामाजिक संगठनों और शिक्षाविदों से जुड़े करीब 250 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। यह कार्यक्रम राजनीति से इतर, सामाजिक न्याय और विचार-विमर्श पर केंद्रित है।
दरभंगा में छात्रों से संवाद के बाद पटना दौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने बुधवार को सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार सुबह 11 बजे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां वे ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पटना लौटकर फिल्म ‘फुले’ देखेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
न्याय संवाद स्थल पर रोक की आलोचना
अभय दुबे ने दरभंगा में पहले से तय न्याय संवाद स्थल की अनुमति न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “यह निर्णय सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने वाला है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी समुदाय के छात्रों से बातचीत करेंगे और उनकी शैक्षणिक समस्याओं को सुनकर विस्तृत चर्चा करेंगे।
सामाजिक संवाद को दे रहे प्राथमिकता
राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को कांग्रेस एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक विचार विमर्श और संवेदनशील संवाद की प्रक्रिया मान रही है, जो मौजूदा समय में शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के मुद्दों को केंद्र में रखता है।
