बेगूसराय | 3 नवंबर 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के परना-सांख में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
सभा के बाद राहुल गांधी ने स्थानीय युवाओं के आग्रह पर एक अनोखा कदम उठाते हुए गांव के पोखर में मछली पालन का जायजा लिया।
सभा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित तालाब तक पहुंचे और करीब 40 मिनट तक ग्रामीणों के बीच समय बिताया।
इस दौरान उन्होंने नौकायन का आनंद लिया, मछलियों को चारा डाला और युवाओं से मछली पालन की तकनीक के बारे में जानकारी ली।
राहुल इस दौरान काफी सहज नजर आए और स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई व बातचीत की।
मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे।
“बिहारियों की पहचान मजदूर नहीं, निर्माता की होनी चाहिए”
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो यह पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और गरीब वर्ग की सरकार होगी।
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा —
“नीतीश सरकार की नाकामी ने बिहारियों की पहचान मजदूर के रूप में बना दी है।
बिहार के लोग महाराष्ट्र, कर्नाटक और दुबई का निर्माण कर सकते हैं तो अपने राज्य का क्यों नहीं?”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।
“वोट चोरी लोकतंत्र का सबसे बड़ा अपराध”
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों संगठन वोट चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,
“वोट चोरी संविधान, बाबा साहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी की सोच की हत्या है।
हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।”






