Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे, बेटी को दूध पिलाते काम करती दिखीं एक्ट्रेस

ByLuv Kush

दिसम्बर 14, 2024
IMG 7849 jpeg

एक्ट्रेस राधिका आप्टे के घर बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं। एक्ट्रेस शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक बेटी का स्वागत किया है। यह खुशखबरी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी है और नन्ही परी की झलक भी दिखाई है। साथ ही मां बनने के हफ्ते भर बाद ही काम पर भी लौट आई हैं।

राधिका आप्टे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बेटी को गोद में लिए ब्रेस्टफीड करवा रही हैं। साथ ही लैपटॉप पर अपना काम कर रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा– “जन्म के बाद अपनी बच्ची को ब्रेस्ट पर चिपकाए पहली बार काम पर वापस आई।” इसके साथ उन्होंने ब्रेस्टफीड, मदर ऑन वर्क, बेबी गर्ल और गर्ल्स आर द बेस्ट जैसे हैशटैग भी दिए। तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर मां बनने की अलग ही खुशी दिख रही है।

वहीं, मां बनने के बाद राधिका आप्टे के करीबी दोस्त और फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

बता दें, राधिका आप्टे ने साल 2012 में बेनेडिक्ट से शादी की थी। बेनेडिक्ट लंदन के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक ब्रिटिश वॉयलिनिस्ट, म्यूजिशियन और कंपोजर हैं। बेनेडिक्ट विदेश में ही रहते हैं और एक्ट्रेस अक्सर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *