
वडोदरा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब में एक खास परिवार भी शामिल था—भारतीय सेना की जांबाज अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार।
हरनी एयरपोर्ट से रोड शो तक उमड़ा जनसमर्थन
वडोदरा में हुए इस भव्य रोड शो के दौरान हजारों लोग सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत में खड़े थे। इन्हीं में शामिल थे कर्नल कुरैशी के माता-पिता ताज मोहम्मद और हलीमा कुरैशी, उनके भाई मोहम्मद संजय कुरैशी, और जुड़वां बहन शायना सुनसारा। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के तहत वडोदरा की जनता को संबोधित किया, और कर्नल सोफिया जैसी बेटियों की बहादुरी का परोक्ष रूप से सम्मान किया।
“वह अब देश की बहन है”: बहन शायना सुनसारा
मीडिया से बातचीत में शायना ने कहा, “सोफिया मेरी जुड़वां बहन हैं, लेकिन अब वह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की बहन बन गई हैं। जब पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो गर्व से सीना चौड़ा हो गया। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाया है और आज हमारी बहन ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी से कम नहीं।”
“जो गलत हुआ, उसका जवाब एक महिला ने दिया”: भाई संजय कुरैशी
कर्नल सोफिया के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने बहन की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा, “दुश्मन देश को करारा जवाब हमारी बहनों ने दिया। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि महिलाओं के साथ जो अन्याय हुआ, उसका बदला भी एक महिला ने लिया।”
पीएम मोदी का रोड शो बना ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात पहुंचे। वडोदरा की सड़कों पर “भारत माता की जय, वंदे मातरम” और “मोदी-मोदी” के नारों की गूंज सुनाई दी। हजारों लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर और फूलों की वर्षा करते हुए प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
पीएम मोदी ने भी इस प्रेम और समर्थन के लिए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर आभार जताया:
“धन्यवाद वडोदरा! इस महान शहर में आकर बेहद खुशी हुई। यह एक शानदार रोड शो था और वह भी सुबह में! उन सभी का आभार जिन्होंने अपना आशीर्वाद दिया।”