सहरसा/कटिहार, 4 नवंबर 2025 |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा और कटिहार में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार “मेक इन इंडिया” का बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही मोबाइल निर्माण इकाई और इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री की स्थापना होगी, जिससे राज्य के युवाओं को बिहार में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा का गौरव एक बार फिर लौटेगा और यह राज्य अब 2005 से पहले वाली स्थिति में कभी नहीं जाएगा।
राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “इन दोनों पार्टियों को घुसपैठियों से विशेष लगाव है। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए बिहार का दौरा करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “राजद और कांग्रेस की डिक्शनरी में ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ जैसे शब्द भरे पड़े हैं।”
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इन दलों ने कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिए, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन और विकास की दिशा में निरंतर प्रगति हो रही है।
लालू राज के दिनों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा —
“लालटेन वाले कहते थे कि सड़क बनेगी तो हादसे बढ़ेंगे, बिजली आएगी तो करंट लग जाएगा, और बाढ़ आने पर घर में पानी घुसना शुभ संकेत है। यही था लालटेन युग का सच।”
प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनके माता-पिता के एक वोट ने जंगलराज को खत्म कर सुशासन की नींव रखी थी, और अब युवाओं का एक वोट विकसित बिहार की दिशा तय करेगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए का रास्ता आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया का रास्ता है। किसानों के लिए कोसी-मेची लिंक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, वहीं मखाना किसानों के लिए विशेष बोर्ड बनाया गया है। सीमांचल की पहचान अब पलायन नहीं, बल्कि प्रगति के प्रतीक के रूप में होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि वे 4 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे “मेरा बूथ सबसे मजबूत — महिला संवाद कार्यक्रम” के तहत राज्य की महिलाओं से संवाद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा —
“बिहार चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारी मातृशक्ति असाधारण ऊर्जा और समर्पण के साथ जुटी हुई है। मैं अपनी माताओं-बहनों से चर्चा को लेकर बहुत उत्सुक हूं।”


