Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच फोन पर बातचीत, रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 225206

नई दिल्ली/बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी के नव-नियुक्त चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से फोन पर बातचीत की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। हम आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में एकजुट हैं।”

प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी फ्रेडरिक मर्ज को चांसलर बनने पर शुभकामनाएं दी थीं और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई थी।

चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का राजनीतिक सफर

जर्मनी के नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य में 1955 में जन्मे फ्रेडरिक मर्ज एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की और अपने करियर की शुरुआत 1985 में सारब्रुकेन जिला न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में की। मर्ज 1989 से 1994 तक यूरोपीय संसद के सदस्य रहे, और फिर 1994 से 2009 तक जर्मन संसद (बुंडेस्टाग) के सदस्य के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 2000 से 2002 तक वे सीडीयू/सीएसयू संसदीय समूह के नेता भी रहे।

भारत और जर्मनी के बीच लंबे समय से आर्थिक, तकनीकी और वैश्विक रणनीतिक मुद्दों पर सहयोग रहा है। चांसलर मर्ज के कार्यकाल में इस सहयोग को और विस्तार देने की उम्मीद जताई जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *