Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एयरटेल और गूगल की साझेदारी: छह महीने तक मुफ्त मिलेगा 100GB गूगल वन स्टोरेज

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 224152

नई दिल्ली, 20 मई:भारती एयरटेल और गूगल ने मंगलवार को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत एयरटेल के पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को छह महीने तक मुफ्त में 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी।

इस पेशकश का उद्देश्य यूजर्स की डिवाइस स्टोरेज संबंधी समस्याओं को दूर करना है। बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलने वाला यह क्लाउड स्टोरेज पांच अन्य लोगों के साथ साझा किया जा सकेगा। छह महीने की अवधि समाप्त होने के बाद, ग्राहकों के मासिक बिल में ₹125 का शुल्क स्वतः जुड़ जाएगा, जब तक कि वे सेवा रद्द नहीं कर देते।

गूगल एपीएसी के वाइस प्रेसिडेंट, कैरन टेओ ने कहा, “हम भारत में लाखों यूजर्स तक गूगल वन लाकर उत्साहित हैं। यह साझेदारी उन्हें फोटो, वीडियो, फाइल्स और चैट्स को सुरक्षित रखने की सुविधा देगी।”

एयरटेल कनेक्टेड होम्स और मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “आज स्मार्टफोन पर स्टोरेज यूजर्स के लिए एक बड़ी चुनौती है। गूगल के साथ मिलकर हम एक भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह सेवा एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी और व्हाट्सऐप चैट बैकअप, गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल पर विस्तारित स्टोरेज की सुविधा भी देगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *