भागलपुर | 9 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेशानुसार गुरुवार को इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय, जिला स्कूल भागलपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारियों (पी-0) और प्रथम मतदान पदाधिकारियों (पी-1) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को 100-100 मॉक पोल कराने तथा वीवीपैट से निकली पर्चियों का मिलान करने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया।
निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षकों ने मतदान के दिन अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी — जिसमें मतदान आरंभ से पूर्व की मॉक पोल प्रक्रिया, मतदान के दौरान की सावधानियाँ और EVM-VVPAT की सीलिंग प्रक्रिया शामिल थी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक मतदान कर्मी को तकनीकी दक्षता और प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि 11 नवंबर को मतदान के दिन किसी भी स्तर पर त्रुटि की संभावना न रहे।