
साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष जोर
भागलपुर, 21 जून —विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु राय सुल्तानगंज पहुंचे। उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी मौजूद रहे। आयुक्त ने नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ गंगा घाट सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूरा करें, ताकि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।
प्रशासन के मुताबिक, श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व कांवड़ यात्रा के लिए सुल्तानगंज पहुंचते हैं, ऐसे में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और श्रावणी मेला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।