
भागलपुर | 12 मई 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 13 मई को भागलपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव में विशेष तैयारी की जा रही है, जहां उनका मुख्य कार्यक्रम और जनसभा प्रस्तावित है।
डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा
रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने मुखेरिया गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने और साफ-सफाई सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा
- मुखेरिया गांव में सीएम की जनसभा होगी
- मनरेगा योजनाओं, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान से जुड़ी प्रदर्शनी और पंडाल का निर्माण
- विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
- महिला संवाद और जीविका दीदियों से बातचीत भी संभावित
- कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल और नाम पट्टिकाएं लगाने का निर्देश
हेलीकॉप्टर से आगमन, हेलीपैड का निर्माण जारी
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सीधे मुखेरिया गांव उतरेगा। इसके लिए खिरीबांध पंचायत क्षेत्र में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। साथ ही भागलपुर हवाई अड्डे पर भी दो अतिरिक्त हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करेंगे शिरकत
सीएम सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वे खिलाड़ियों से संवाद कर सकते हैं और राज्य के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करेंगे।
यह दौरा सीएम के ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला है। प्रशासन की ओर से अंतिम तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।