मोतिहारी | 12 मई 2025 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को बिहार के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस खतरनाक आतंकी को पकड़ा है। फिलहाल उसे सुरक्षित स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
देश विरोधी गतिविधियों में शामिल
गिरफ्तार आतंकी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और सिख यूथ फेडरेशन जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर देशविरोधी साजिशों में शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, वह नेपाल में छिपकर रह रहा था और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना के तहत मोतिहारी आया था।
क्या मिला गिरफ्तारी के दौरान
- आतंकी के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्जी आईकार्ड और अन्य साजिश से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं।
- एनआईए उससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
- आतंकी पंजाब के लुधियाना जिले के ग्लावड्डी गांव का रहने वाला है।
- 20 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में एनआईए ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह गिरफ्तारी खालिस्तानी नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है। एनआईए अब इसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और स्लीपर सेल नेटवर्क की भी जांच कर रही है।