WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251031 174300937 scaled

पटना: बिहार की राजनीति में मोकामा हत्याकांड को लेकर बवाल जारी है।मोकामा विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थन में प्रचार कर रहे बाहुबली दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी।इस वारदात का आरोप जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह पर लगाया गया है। घटना के बाद पूरे बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है


प्रशांत किशोर का बयान: “दुलारचंद जन सुराज के सदस्य नहीं थे”

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा —

“जिस दुलारचंद यादव की हत्या हुई, वह जन सुराज पार्टी के आधिकारिक सदस्य नहीं थे,
लेकिन वे हमारे प्रत्याशी के समर्थन में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे।”

उन्होंने कहा कि

“बिहार में जिस जंगलराज की बात होती थी, यह घटना उसी का उदाहरण है। चुनाव में मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन हत्या और हिंसा की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है।
यह प्रशासन और कानून-व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है।”


“गलत के साथ रहेंगे तो गलत ही बढ़ेगा” — PK का संदेश

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा —

“मोकामा ही नहीं, पूरे बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर वे गलत के साथ रहेंगे तो गलत ही बढ़ेगा। बाहुबली किसी भी समाज, गांव या विचारधारा का हो — जो गलत है, वो गलत है।”

उन्होंने आगे कहा कि

“मोकामा में दो बाहुबली आमने-सामने हैं और उनके खिलाफ जन सुराज का पढ़ा-लिखा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। वे डर रहे हैं क्योंकि जन सुराज बिहार में लोगों को स्वच्छ और ईमानदार विकल्प दे रहा है।
अब यह जनता पर है कि वे किसे चुनते हैं — ईमानदार उम्मीदवार को या फिर पुराने बाहुबलियों और भ्रष्टाचारियों को।”


क्या है मोकामा कांड

जानकारी के मुताबिक, मोकामा टाल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पहले बहसबाजी, फिर पत्थरबाजी और मारपीट हुई। इसी दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई।


गोली मारने और गाड़ी से कुचलने का आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि

“अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले दुलारचंद को पैर में गोली मारी और फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी।”

इस मामले में अनंत सिंह, उनके दो भतीजों और दो समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, अनंत सिंह ने इस हत्या के पीछे आरजेडी नेता और बाहुबली सूरजभान सिंह की साजिश बताई है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें