Prashant Kishore jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 25 मई 2025:जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। हाल ही में तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने की चर्चा को लेकर प्रशांत किशोर ने आरजेडी की “परिवारवादी राजनीति” पर सवाल खड़े किए हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा:
“लालू यादव किसे परिवार से निकाल रहे हैं और किसे रख रहे हैं, इससे बिहार का क्या लेना-देना है। अगर उन्हें यादव समाज की इतनी ही चिंता है, तो किसी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें, जन सुराज उनका समर्थन करेगा।”

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि लालू यादव अभी भी सिर्फ अपने बेटे तेजस्वी यादव को ही बिहार का नेता बनाना चाहते हैं, बाकी सब दिखावा है।

उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा:
“ये जाति की नहीं, परिवार की राजनीति कर रहे हैं। इन्हें न समाज की चिंता है, न राज्य की, सिर्फ अपने घर की सत्ता की चिंता है।”

प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आरजेडी के भीतर नेतृत्व और पारिवारिक कलह की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं।