
पटना, बिहार | 2 जून 2025
राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर से राजनीतिक पोस्टरों की भरमार देखने को मिल रही है। इस बार पोस्टरों का केंद्र हैं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान। पोस्टर में चिराग से अपील की गई है कि वे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरें, और वो भी शेखपुरा विधानसभा सीट से।
पोस्टर में क्या है खास?
शहर के कई हिस्सों में लगाए गए इस पोस्टर में चिराग पासवान की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा है:
“बिहार की उम्मीद का नाम है चिराग”
“जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा सीमित क्यों?”
“169 शेखपुरा विधानसभा आपका इंतजार कर रहा है”
इस पोस्टर के जरिए चिराग पासवान से अपील की गई है कि वे विधानसभा चुनाव लड़ें और बिहारवासियों की उम्मीदों को नया आयाम दें।
किसने लगाया पोस्टर?
इस पोस्टर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने लगवाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो हाल ही में लोजपा (रा.) की एक बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए।
पोस्टर में कही गई बातें:
- “पलायन अब आप ही रोक सकते हैं”
- “रोजगार आप ही दीजिएगा”
- “स्वास्थ्य व्यवस्था आप ही ठीक करेंगे”
- “बिहार का भविष्य अब आप ही बदलेंगे”
पोस्टर में स्पष्ट संकेत दिया गया है कि चिराग पासवान को बिहार की राजनीति में और गहराई से उतरने की आवश्यकता है।
क्या शेखपुरा से लड़ेंगे चिराग?
हालांकि अभी तक चिराग पासवान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो यदि वे विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो संभावित सीटों में पटना, दानापुर, हाजीपुर और अब शेखपुरा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
फिलहाल चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
अंतिम फैसला चिराग को लेना है
चुनावी रणनीति को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन चिराग पासवान ने अब तक इस पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लेते हैं या नहीं।