बेगूसराय — शनिवार की सुबह चकिया थाना इलाके में नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर चकिया थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल ने राजेंद्र पुल स्टेशन के पास छापेमारी कर 591 ग्राम स्मैक, 8 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
कार्रवाई में चार तस्कर गिरफ्तार हुए, जबकि एक को निरुद्ध किया गया।
गुप्त सूचना और अचानक छापा
सुबह करीब 9:55 बजे चकिया थाना को खबर मिली — “राजेंद्र पुल स्टेशन के पास स्मैक की बड़ी डील होने वाली है”।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरज कुमार चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम रवाना हुई। साथ में जिला आसूचना इकाई और चीता बल भी जुट गया।
टीम जब लोकेशन पर पहुंची तो देखा, पांच युवक आपस में खुसर-पुसर कर रहे थे, जिनमें तीन एक बाइक पर और दो खड़े थे।
जैसे ही पुलिस की जीप नज़रों में आई, सब हड़बड़ा कर भागने लगे। लेकिन पुलिस और चीता बल ने दौड़ लगाकर सबको दबोच लिया।
जेब टटोली तो निकला ज़हर
पुलिस ने एक-एक कर तलाशी ली, तो हर किसी की जेब में काले पॉलिथीन में भरा स्मैक मिला—
- राजन कुमार — 208 ग्राम स्मैक, 1 मोबाइल
- धीरज कुमार — 112 ग्राम स्मैक, 1 मोबाइल
- कृष्णा कुमार — 108 ग्राम स्मैक, 3 मोबाइल
- रॉकी कुमार — 40 ग्राम स्मैक, 2 मोबाइल
- जयवीर कुमार — 123 ग्राम स्मैक, 1 मोबाइल
सभी तस्करों ने मौके पर ही कबूल किया कि वे स्मैक की खरीद-बिक्री के धंधे में शामिल हैं।
कुल बरामदगी
- स्मैक — 591 ग्राम
- मोबाइल — 8
- मोटरसाइकिल — 1
कानूनी शिकंजा कस गया
चकिया थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक 09.08.25 दर्ज
धारा — 8(C)/17(C)/18(C)/21(C)/29/31 NDPS एक्ट एवं 111 BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।


