Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 2335

बिहार में मुंगेर जिले के मुंगेर प्रधान डाकघर में विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा शुरू करने वाले पासपोर्ट धारकों (Passport Holders) के लिए ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की सुवि धा शुरू कर दी है।

मुंगेर और लखीसराय के पासपोर्ट धारकों को मिली काफी राहत 

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की सुविधा शुरू होने से मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर और लखीसराय जिलों के उन पासपोर्ट धारकों को काफी राहत मिली है, जो विदेशों में बड़ी-बड़ी कंपनियां की ओर से जॉब  ऑफर मिलने पर विदेश यात्रा की तैयारी में जुटे हैं। मुंगेर प्रधान डाकघर में मुंगेर और लखीसराय जिलों के लोगों के लिए वर्ष 2018 से पासपोर्ट बनाने की सुविधा सुचारू रूप से चलती आ रही है। अबतक मुंगेर प्रधान डाकघर में दोनों जिलों के चालीस हजार से अधिक लोग अपना पासपोर्ट भी बनवा चुके हैं, लेकिन विदेश यात्रा शुरू करने के पूर्व वीजा प्राप्त करने के लिए ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की जरूरत पासपोर्ट धारकों को पड़ती थी।

समय और धन को होगी बचत
इससे पूर्व मुंगेर और लखीसराय जिलों के पासपोर्ट धारकों को ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केंद्र (पटना) की दौड़ लगानी पड़ती थी, जिससे पासपोर्ट धारकों को समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। अब ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ सुविधा मुंगेर में उपलब्ध होने से पासपोर्ट धारकों को बहुत बड़ी राहत मिली है। मुंगेर प्रधान डाकघर के डाकपाल मुकेश कुमार ने बताया कि मुंगेर और लखीसराय जिलों से जो पासपोर्ट धारक ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ के लिए मुंगेर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं, उनमें से अधिकांश ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और दुबई की यात्रा करने वाले हैं जो विदेशी कंपनियों के जॉब ऑफर मिलने पर उन देशों की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

मुंगेर प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र के सहायक विशाल कुमार ने बताया कि मुंगेर पासपोर्ट सेवा केंद्र में ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की सुविधा मिलने से मुंगेर और लखीसराय जिलों के पासपोर्ट धारक लाभ उठा रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें