मुंगेर, 7 जुलाई 2025 – जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में दारोगा भोला सिंह का दायां हाथ टूट गया, जबकि थानाध्यक्ष से भी बदसलूकी की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी बाइक जब्त कर ली गई है।
बिना हेलमेट के थे युवक, कागजात मांगने पर भड़के
थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि थाना के पास चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट सवार एक बाइक को रोका गया। जब पुलिस ने कागजात दिखाने को कहा, तो बाइक सवार दोनों युवक पुलिस से उलझने लगे और थानाध्यक्ष के साथ अभद्रता करने लगे। इस दौरान दारोगा भोला सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया।
हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित सिंह और मोहित सिंह, निवासी रहीमपुर, खगड़िया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक सीताकुंड (मुंगेर) स्नान के लिए जा रहे थे। मामले में पुलिस ने घायल दारोगा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
जेल भेजे गए, आपराधिक इतिहास की जांच जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच के लिए खगड़िया पुलिस से संपर्क साधा है। घायल दरोगा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया, “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम पर हमला गंभीर अपराध है, मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


