Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3333 jpeg

शेखपुरा में बिहार पुलिस की दूसरी परीक्षा के दौरान शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के डीएम हाई स्कूल केंद्र से ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ कर कर पुलिस के हवाले किया गया। उस परीक्षार्थी के निशान देही पर दो अन्य स्कॉलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ब्लूटूथ सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गयी है।

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने बताया कि डीएम हाई स्कूल परीक्षा भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के कारीकादो गांव निवासी राजू जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। जिसके निशान देही पर शेखपुरा के ही लालबाग मोहल्ला के अजय कुमार के मकान से दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया।

बताया की गिरफ्तार किए गए सॉल्वर भी भागलपुर जिला के बुद्ध चौक थाना क्षेत्र के गौव घाट गांव निवासी तारिणी यादव का पुत्र अमित कुमार तथा इसी जिला के सनोखर थाना के बनीअड्डा ग्राम के सकलदेव यादव का पुत्र योगेश कुमार है। सभी के पास से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ-साथ वायरलेस डिवाइस भी बरामद किया गया है। वॉकी टॉकी, ब्लूटूथ और एयर फोन के माध्यम से नकल को अंजाम दिया जा रहा था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें