PM मोदी की पहली कैबिनेट….तीन करोड़ नए घऱ बनाने का लिया फैसला, पहला चुनावी वायदा किया पूरा

National
Google news

मोदी कैबिनेट की आज पहली बैठक हुई. आज की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी सरकार ने निर्णय लिया कि गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनायेंगे. पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर. इस तरह से प्रधानमंत्री ने नई सरकार की पहली कैबिनेट में पहला चुनावी वायदा पूरा कर दिया.

बता दें, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बात कहते थे कि नई सरकार बनते हीं तीन करोड़ नए घऱ बनाने का फैसला लेंगे. जिस गरीब के पास घर नहीं हैं, उन्हें हम घऱ देंगे. जनसभा में मौजूद लोगों से नरेंद्र मोदी कहते थे कि आप गांव-गांव जाकर कह दें कि मोदी तीन करोड़ नया घऱ बनाने वाले हैं. जिनके पास घऱ नहीं है उन्हें हम घर देंगे. रविवार को मोदी सरकार ने शपथ लिया, अगले ही दिन की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही देश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी है. सोमवार को ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी कर दी गई. इस किस्त के अंतर्गत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।