Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगात: 48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

ByKumar Aditya

मई 30, 2025
IMG 20250530 WA0061

रोहतास, बिहार — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के लोगों को विधानसभा चुनाव से पहले 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी सौगातें दीं। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ऊर्जा, गैस आपूर्ति, शिक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की अहम योजनाएं शामिल हैं। रोहतास जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इनका उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास की रफ्तार बढ़ी है। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है, लूट की संस्कृति पर रोक लगी है और विकास का लाभ अब दूरदराज के इलाकों तक पहुंच रहा है।”

ऊर्जा क्षेत्र को मिली बड़ी मजबूती

प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना (चरण-2) की आधारशिला रखी। यह परियोजना बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगी।

राज्य को मिलेगा हाई-स्पीड कॉरिडोर नेटवर्क

सड़क परियोजनाओं की बात करें तो प्रधानमंत्री ने कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें शामिल हैं:

  • एनएच-119ए (पटना-आरा-सासाराम) को चार लेन में विस्तारित करना
  • एनएच-319बी और एनएच-119डी को छह लेन में परिवर्तित करना
  • बक्सर-भरौली गंगा पुल का निर्माण
  • एनएच-22 (पटना-गया-डोभी खंड) के चार लेन कार्य का उद्घाटन
  • गोपालगंज टाउन एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन

इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य को निर्बाध हाई-स्पीड कनेक्टिविटी से जोड़ना है, जिससे व्यापार, पर्यटन और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

रेल और शिक्षा क्षेत्र को भी मिली मजबूती

प्रधानमंत्री ने 1,330 करोड़ रुपये की लागत से बनी सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा जहानाबाद के नवोदय विद्यालय में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन भी किया।

राजनीतिक नेतृत्व की मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), नित्यानंद राय सहित कई वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी इस अवसर पर मंच पर मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *