Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्वी चंपारण में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, चार घायल

ByKumar Aditya

मई 30, 2025
Accident scaled

पूर्वी चंपारण, बिहार – जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-27 पर स्थित मेवात लाइन होटल के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों की पहचान दीपक साह (30), यश राज (17), रितेश (15) और नितेश (10) के रूप में की गई है। इनमें दीपक और यश राज, केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के निवासी थे, जबकि रितेश और नितेश कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि सभी लोग मोतिहारी स्थित अवधेश चौक के एक निजी होटल में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद टेंपो से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *