Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोकसभा में आज बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब

ByLuv Kush

फरवरी 4, 2025
IMG 0544

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मंगलवार को भी चर्चा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूवात हुई थी। वहीं, पीएम मोदी आज लोकसभा में करीब शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे।

कल लोकसभा में बोले राहुल गांधी

सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा पड़ोसी देश की तारीफ की है।

किरेन रिजिजू ने कहा राहुल गांधी के खिलाफ की जाए कार्रवाई

उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन के अंदर जो बातें की हैं उन्हें सत्यापित करना चाहिए, अन्यथा आसान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सदन के भीतर चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा चीन की तारीफ की है।

पहले कभी चीन के गुणगान को ऐसे नहीं सुना- रिजिजू

किरेन रिजिजू ने दावा किया, ‘भारत की संसद के अंदर उन्हें जिस तरह से चीन का गुणगान किया ऐसा मैंने कभी नहीं सुना था।’ उन्होंने कहा कि 1959 और 1962 में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके ही परिवार के पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे।

नहीं सह सकते देश का अपमान- रिजिजू

रिजिजू ने कहा, ‘यह भारत की संसद है और इस संसद में हम देश का अपमान नहीं सह सकते।’ चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस संसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के भविष्य के दृष्टिकोण सामने रखा है और देश का युवा यही चाहता है। निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि यह सपनों का नहीं, संघर्ष का भारत बनता जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *