Narendra Modi. jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सुल्तानगंज में कॉरिडोर की सौगात मिलने की भी उम्मीद

भागलपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगस्त माह में भागलपुर दौरा संभावित है। तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन केंद्र सरकार की कई बड़ी योजनाओं के शिलान्यास और पूर्ण योजनाओं के उद्घाटन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जिला और विभागीय स्तर पर गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। विभागों से केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है।

किन योजनाओं का हो सकता है शिलान्यास?

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं, उनमें शामिल हैं:

  • कहलगांव में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • पीरपैंती में 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट
  • सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
  • गंगा नदी पर कटरिया-बटेश्वरस्थान फोरलेन रेल पुल
  • एकचारी से महगामा तक एनएच फोरलेन सड़क योजना
  • भागलपुर से हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना

इन परियोजनाओं में ज़मीन अधिग्रहण और प्रशासनिक प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं।

प्रशासन अभी चुप, लेकिन तैयारियां ज़ोरों पर

हालांकि जिला प्रशासन के किसी पदाधिकारी ने औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन केंद्रीय परियोजनाओं के अपडेट पर ज़ोर दिया जा रहा है। प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि पीएम आगमन को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिला है, लेकिन ज़िला स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सुल्तानगंज को मिल सकता है कॉरिडोर का तोहफा

श्रावणी मेला के दौरान पीएम मोदी के संभावित आगमन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। पार्टी स्तर पर भी इस दौरे की राजनीतिक रूप से अहम तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि यदि पीएम श्रावणी मेले में आते हैं तो सुल्तानगंज में बाबा धाम की तर्ज पर कॉरिडोर परियोजना की सौगात मिल सकती है।

वाराणसी और उज्जैन की तर्ज पर तैयार कॉरिडोर देशभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए केंद्र आकर्षण बन चुके हैं। सुल्तानगंज के लिए पहले से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अगर दौरा होता है, तो यह सपना साकार हो सकता है।