Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला प्लेटफार्म टिकट होगा GST फ्री, जानें अब कितने में मिलेगा?

GridArt 20240717 123047083 jpg

बिहार में सभी रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट और कई अन्य सुविधाओं पर अब जीएसटी नहीं लगेगा. नीतीश सरकार ने राज्य की ओर से लगने वाले जीएसटी को हटा दिया है. प्लेटफॉर्म टिकट पर पांच फीसदी जीएसटी लिया जा रहा था. प्लेटफॉर्म टिकट अभी 10 रुपये में मिलता है।

लोगों को होगा फायदाः ऐसे में अब प्रति टिकट एक रुपये सस्ता हो जाएगा. पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी हटाने का फैसला लिया गया था. अब उस पर बिहार सरकार ने अमल भी कर दिया है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. अपने साथी को प्लेटफार्म तक छोड़ने के लिए अब लोगों को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

हॉस्टल स्टूडेंट को भी राहत: बिहार सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट के अलावे रेलवे की कई सेवाओं जैसे कि डॉरमेट्री वेटिंग रूम और क्लॉक रूम को भी जीएसटी से मुक्त कर दिया है. साथ ही हॉस्टल में रह रहे छात्रों को भी बिहार सरकार ने राहत दी है. हॉस्टल सेवाओं पर 20000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह तक की राशि पर जीएसटी की छूट दी गई है. इसका लाभ लेने के लिए हॉस्टल में कम से कम 90 दिनों तक रहना जरूरी होगा।

बैटरी गाड़ी पर भी नहीं लगेगी जीएसटी: इसके अलावे बिहार सरकार ने बैटरी चालित वाहनों पर भी जीएसटी हटा दिया है. राज्य सरकार की ओर से प्लेटफॉर्म टिकट से जीएसटी हटाने से संबंधित अधिसूचना वाणिज्य कर विभाग ने जारी कर दी है. सभी महत्वपूर्ण सेवा है, इससे प्रदेश के बड़ी आबादी को थोड़ी राहत मिलेगी।