IMG 20250622 WA0043
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: 22 जून 2025:जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में की गई बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन सुराज के दबाव में आकर पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है। साथ ही यह भी घोषणा की कि अगर नवंबर के बाद जन सुराज की सरकार बनती है तो वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि “मैं बिहार के लाखों वृद्धजनों को पेंशन बढ़ोतरी के लिए बधाई देता हूँ। यह जन सुराज की ताकत है कि सरकार को दबाव में यह निर्णय लेना पड़ा। पिछले 2-2.5 वर्षों से हम लगातार यह मांग कर रहे थे कि इस महंगाई के दौर में 400 रुपये की पेंशन बेहद अपमानजनक है।”

उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है, और यह साबित करता है कि जनता की आवाज और सही विकल्प होने पर सत्ता भी झुकती है।

जन सुराज के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए किशोर ने कहा, “अब राजनीतिक बंधुआ मजदूरी खत्म हो रही है। लोगों को एक बेहतर विकल्प दिख रहा है, जिससे अन्य दलों में डर है कि अगर काम नहीं किया तो जनता उन्हें वोट नहीं देगी।”

प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय आया है जब आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है और राज्य की राजनीति में सामाजिक कल्याण योजनाओं को लेकर बहस तेज़ हो गई है।