20250704 153735
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

“आगामी चुनाव में NDA बनाम जन सुराज की सीधी लड़ाई” – प्रशांत किशोर

भोजपुर, 04 जुलाई 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने शुक्रवार को भोजपुर जिले के अगिआँव और चरपोखरी प्रखंडों में आयोजित सभाओं के दौरान जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। PK ने कहा कि अब न तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही जेडीयू एक पार्टी के रूप में बचेगी

प्रशांत किशोर ने जेडीयू कार्यालय के बाहर पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“जेडीयू का दफ्तर अब भाजपा का हो चला है। चुनाव के बाद पूरी तरह से भाजपा के कब्जे में आ जाएगा।”

उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए और जन सुराज के बीच सीधी टक्कर होगी।


बिहार के बच्चों की हालत पर चिंता जताई, नीतीश सरकार को बताया असंवेदनशील

सभा को संबोधित करते हुए PK ने कहा,

“बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद गांव-गांव में बच्चों के पास न तो कपड़ा है और न चप्पल। तीन सालों से गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों की हालत नहीं बदली।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग नेताओं के बच्चों को राजा बनाने की चिंता करते हैं, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा और रोजगार दिलाने की दिशा में कोई आंदोलन नहीं करते।

PK ने व्यंग्य करते हुए कहा,

“लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वे चाहते हैं कि वह राजा बने। लेकिन जिनके बच्चे बीए, एमए कर चुके हैं, वे बेरोजगार बैठे हैं।”


नीतीश कुमार पर निशाना, जंगलराज और अफसरशाही दोनों को नकारा

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि

“अब न जंगलराज चाहिए, न अफसरशाही का राज। अब बिहार के लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी होगी।”

उन्होंने दोहराया कि जन सुराज की लड़ाई अब सीधी तौर पर NDA से होगी, और जनता इसमें निर्णायक भूमिका निभाएगी।