पिंक बस सेवा के लिए आभार: सबौर कॉलेज के शिष्टमंडल ने बीएसआरटीसी अधिकारियों से की मुलाकात, महिलाओं के लिए शुरू हुई नई बस सेवा
सबौर। महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस सेवा को लेकर सबौर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल है। इसी क्रम में सबौर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. नाज परवीन के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल (बीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य से मिला।
शिष्टमंडल ने सबौर कॉलेज मार्ग से होकर पिंक बस सेवा चलाने के अनुरोध पत्र को स्वीकृति दिए जाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक का आभार प्रकट किया। साथ ही महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू करने को लेकर बिहार सरकार और बीएसआरटीसी प्रबंधन के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस बस सेवा से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
सबौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए पिंक बस सेवा शुरू
महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा का और विस्तार करते हुए बुधवार से सबौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए नियमित बस परिचालन शुरू कर दिया गया है। पथ परिवहन निगम की ओर से यह सेवा तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से शुरू होकर जीरोमाइल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर स्टेशन, सबौर कॉलेज होते हुए गोपालपुर और फतेहपुर तक संचालित की जा रही है।
बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि पिंक बस सेवा को फिलहाल दो शिफ्टों में चलाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इस रूट पर महिला यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होगी।
स्थानीय लोगों और छात्राओं का कहना है कि पिंक बस सेवा शुरू होने से न सिर्फ यात्रा आसान हुई है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। यह पहल खासकर कॉलेज छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए काफी राहत भरी साबित हो रही है।


