20250711 084027
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 11जुलाई: दुल्हिन बाजार प्रखंड के रानीतालाब थाना क्षेत्र स्थित धाना गांव में गुरुवार शाम एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमाकांत यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर बालू व्यवसाय से जुड़े हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमाकांत यादव गांव के बाहर अपने खलिहान के समीप स्थित जिनौरा खेत का मुआयना कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चलाई। छाती में दो गोलियां लगने के बाद वे मौके पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल, बिहटा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की घटना पर गहरा दुख जताया है और शीघ्र न्याय की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।