भागलपुर : हुसैनाबाद और मोहदीनगर इलाके में आज सुबह शोक की लहर दौड़ गई। दुर्गा मंदिर और काली मंदिर के आचार्य पंडित शिव शंकर झा (75) का शनिवार सुबह उनके मानिकपुर स्थित घर में निधन हो गया। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।
आचार्य के निधन की जानकारी मिलते ही मानिकपुर, हुसैनाबाद और मोहदीनगर में मातम पसर गया। सुबह से ही उनके घर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र थे आचार्य
पंडित शिव शंकर झा वर्षों से दोनों बड़े मंदिरों में पूजा-पाठ से लेकर हर धार्मिक कार्यक्रम का नेतृत्व करते रहे।
उनके शांत स्वभाव, गहरी धार्मिक समझ और सेवा भाव की वजह से लोग उन्हें बेहद सम्मान देते थे। श्रद्धालु कहते हैं— “मंदिर में कोई भी पूजा आचार्य जी के बिना पूरी नहीं मानी जाती थी।”
अंतिम संस्कार कल
परिवार के अनुसार, आचार्य का अंतिम संस्कार रविवार को बरारी श्मशान घाट पर किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने उनके निधन को क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत के लिए बड़ी क्षति बताया है।


