IMG 4422
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बांका (रजौन)। शनिवार को बांका जिले के रजौन प्रखंड में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भागलपुर-हसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप हुआ।

मृतका की पहचान रजौन प्रखंड के खिड्डी गांव निवासी अमरेश कुमार चौधरी की पत्नी रूबी देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रूबी देवी अपने पति के साथ बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों पेट्रोल पंप से तेल लेकर आगे बढ़े, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रूबी देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, वहीं मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

रूबी देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चों—एक बेटा और एक बेटी—को छोड़ गई हैं। पति अमरेश कुमार चौधरी प्रदेश में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे और हाल ही में घर निर्माण के लिए गांव लौटे थे।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।