Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हमारी सरकार छात्रों के साथ: उमेश कुशवाहा

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
Umesh Kushwaha jpg

पटना: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU ) अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों को मौकापरस्त विपक्षी नेताओं के बहकावे में आने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी मजबूती से छात्रों के साथ खड़ी है। विपक्षी पाटिर्यों को राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज आना चाहिए।

कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए मुट्ठीभर लोग अनावश्यक भ्रम फैलाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश में जुटे हुए हैं,जबकि इनकी प्राथमिकताओं में छात्र हित कहीं भी नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि पूर्वनियोजित साजिश के तहत मुद्दाविहीन विपक्ष बीपीएससी अभ्यर्थियों को ढ़ाल बनाकर नीतीश सरकार को बदनाम करना चाहती है, लेकिन उनकी यह मंशा कभी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में हमारे नेता नीतीश कुमार ने देश भर में अनूठा मिसाल कायम किया है, जिसे चाहकर भी कोई नकार नहीं सकता।

“छात्रों के प्रति नीतीश सरकार संवेदनशील” 

कुशवाहा कहा कि नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसमें से अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिल चुकी है और 2025 चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा अब तक 24 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जा चुका है और देश में ऐसा कोई दूसरा उदारहण नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रति नीतीश सरकार संवेदनशील है और मुख्य सचिव के माध्यम से उनके प्रतिनिधिमंडल से लगातार वार्ता भी हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *