Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे वह कभी सच नहीं होने वालाः सम्राट चौधरी

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
IMG 5498 jpeg

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव और विधान सभा उपचुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार से डरे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे वह कभी सच नहीं होने वाला है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि लालू यादव ने गरीबों के नाम पर वोट लेकर बिहार को किस तरह लूटा। चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू यादव अब रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में अभियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि एकजुट एनडीए ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को संसदीय चुनाव में हराया और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत पाए। आगे भी हम उनकी पार्टी को हराएंगे।

चौधरी ने कहा कि हताश लालू यादव कभी नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर ओछी टिप्पणी करते हैं और कभी उन्हें राजद से हाथ मिलाने का न्योता देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार में लालू यादव एकमात्र नेता हैं, बाकी लोग उन्हीं को पकड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *