Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजद पार्टी के सुलतानगंज नगर ईकाई का संगठनात्मक चुनाव संपन्न

ByKumar Aditya

मई 29, 2025
Screenshot 2025 05 29 22 24 43 864 com.whatsapp edit

अफरोज आलम दूसरी बार निर्विरोध नगर अध्यक्ष मनोनीत

सुलतानगंज (भागलपुर), 29 मई।राजद पार्टी के सुलतानगंज प्रखंड अंतर्गत नगर ईकाई का संगठनात्मक चुनाव बुधवार को दिलगौरी के ईदगाह मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान अफरोज आलम को एक बार फिर से निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के निर्वाचन पदाधिकारी मो. अनवार खान ने की, जबकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के भावी विधायक प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार, जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिवाकर मंडल, अरविंद यादव, शिशिर कुमार समेत कई गणमान्य नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।


नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

निर्वाचित नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने पदभार ग्रहण करते ही पार्टी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। इनमें प्रमुख रूप से:

  • प्रधान महासचिव: विभुति यादव
  • मीडिया प्रभारी: शहनवाज काजमी
  • नगर उपाध्यक्ष: शंभु शरण यादव
  • वार्ड अध्यक्ष (वार्ड 13): मो. शेराज

इन सभी को मंच पर फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।


कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों की माला पहनाकर और जोरदार तालियों से स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में डॉ. नईम उद्दीन, विनोद रजक, विपिन मंडल, राजपति यादव, विशाल मोदी, श्वेत कुमार, शहबाज काजमी, चंद्रशेखर साह, डॉ. राजेंद्र पोद्दार, अखिलेश ठाकुर, मो. आसिफ आदि शामिल थे।


अध्यक्ष अफरोज आलम का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में अफरोज आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता का सम्मान और सहयोग जरूरी है। हम सब मिलकर राजद को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेंगे।”


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *