Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध हालत में मौत, अब सहेली ने बताई बड़ी बात

ByLuv Kush

फरवरी 6, 2025
Murder Crime Scene jpg

बिहार के सिवान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ इलाके का है। यहां लटकी हुई लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। उसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है।

जानकारी के अनुसार, फस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ इलाके में एक युवती का लटकता हुआ लाश बरामद किया गया है। मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डोली ठाकुर के रूप में हुई है, जो कदम मोड़ पर रहकर आर्केस्ट्रा में नृत्य करती थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

वहीं, इस घटना को लेकर मृतका की सहेली के बताया कि बुधवार रात वे लोग एक कार्यक्रम साथ थे। लौटने के बाद साथ में खाना खाकर साथ सो गए थे। सुबह एक युवक का फोन आया जिसने कहा कि छत पर जाकर देखो, तुम्हारी सहेली ने क्या किया है। जब वह छत पर पहुंची, तो डोली को फांसी के फंदे से झूलता पाया। यह देखकर मैं परेशान हो गई और ग्रुप के अन्य साथियों की घटना की जानकारी दी।

इधर,इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो ऐंगल से छानबीन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *