Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 2364

 

बिहार विधानसभा के दोनों सदनों की 10वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्य में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा किया और बिहार की सरकार को फिसड्डी करार दिया है।

विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर आरजेडी के सदस्यों ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया। विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोंच लिजीए कि हर महीने कीतने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है।

राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि कहां सुशासन कहां है। छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है। जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है। सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्ही लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं।

राबड़ी देवी ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था। जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें