Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230710 132102740 scaled

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र आज से शुभारंभ हो रहा है। मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे, जहां वे वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम के साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम महागठबंधन में मचे घमासान के सवाल से बचते नजर आए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है.. छोड़िए न।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सचिवालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम नीतीश ने कहा कि दो महीने के भीतर पूरे राज्य में चार करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम तो जल्दी चाहते हैं कि 97 प्रतिशत वृज्ञारोपण हो जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य में आबादी से हिसाब से वृक्षारोपण भी होना चाहिए। पहले कहीं पेड़ दिखता था और अब सब जगह दिखता है। अभी और ज्यादा काम हो इसके लिए लगे हुए हैं। हर स्तर पर काम हो रहा है। इस दौरान जब मीडिया ने महागठबंधन में मचे घमासान पर सीएम से सवाल किया तो वे सवाल से कन्नी काट गए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है.. छोड़िए न। इसके बाद सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें