सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

20250714 16561320250714 165613

भागलपुर, 14 जुलाई 2025:सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, दूध, जल और धतूरा अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।

मंदिरों में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन शिव भक्ति का सबसे पावन अवसर है और भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।

व्यवस्था और सुरक्षा चाक-चौबंद
मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष पूजा-अर्चना और भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था की गई। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp