WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231102 082659

अब विक्रमशिला सेतु पर अंधेरे की समस्या खत्म हो गई है। एनएच विभाग ने मेंटेनेंस योजना के तहत सभी 147 खंभों पर बल्ब जलाकर वाहन चालकों को राहत दिया है। यहां पिछले कई वर्षों से अंधेरा कायम था।

images 2023 11 02T082245.466

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस योजना में पहले नवगछिया साइड से सभी बल्ब का कनेक्शन चेक कराया गया। इसके बाद तार, होल्डर को बदलते हुए बल्ब लगाया गया। नदी क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन अब दुरुस्त कर लिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें